Skipper Virat Kohli already have millions of female fans, but now one more female celebrity joined Virat Kohli's fans list. Well yes we are talking about South Africa women cricket team's captain Dane Van Niekerk. She recently tweeted appreciating captain Virat Kohli and his team spirit. She wrote, Kohli never thinks for himself. Whatever he do, any steps or decisions he takes, its always in favor of entire team. He is a true team man. Dane also called Virat Kohli as a living legend. Know this story in more detail, watch video.
कप्तान विराट कोहली के यूँ तो काफी चाहने वाले हैं, लेकिन उनकी महिला फैंस में अब एक और नाम जुड़ चला है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निएकेर्क ने कप्तान कोहली की तारीफ़ करते हुए एक ट्वीट किया है डेन ने लिखा, कप्तान कोहली कभी भी अपने बारे में नहीं सोचते हैं. उनके लिए सबसे ज़रूरी उनकी टीम है. कई दफे आलोचनाओं के बावजूद जिस तरह का खेल कप्तान कोहली दिखाते हैं, वो यकीनन लाजवाब है. जानें क्या है पूरा मामला और क्या कहती हैं डेन कोहली के बारे में.